¡Sorpréndeme!

अमेठी: सीडीओ और बीएसए ने जूता पहनकर की मां सरस्वती की पूजा, लोगों में रोष

2018-01-06 203 Dailymotion

CDO BSA adore wearing shoes in amethi in uttar pradesh.

शिक्षा के मंदिर में बच्चों को बेहतर ज्ञान मिल रहा या नहीं, टीचरों को खुद ज्ञान है या नहीं इसकी पड़ताल करने वाले ज़िम्मेदार अधिकारी खुद ही भारतीय संस्कृति के अज्ञानी हैं। तभी तो एक स्कूल के प्रोग्राम में अमेठी के सीडीओ और बीएसए ने जूता पहनकर ही पहले मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। अधिकारियों के इस बर्ताव के बाद से लोगों में रोष है।
ज़िला मुख्यालय के गौरीगंज के पचेहरी स्थित मॉडल स्कूल पर शनिवार को बच्चों के स्वेटर वितरण का प्रोगाम आर्गनाइज़ था। इस प्रोग्राम में जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राहुल सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजकुमार पंडित बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे।