¡Sorpréndeme!

सऊदी अरब से पति ने व्हाट्सएप पर दिया तलाक, रुक नहीं रहा सिलसिला

2018-01-06 5 Dailymotion

amethi husband gave triple talaq to his wife on whatsapp in saudi arab

सरकार ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चाहे जितने सख्त कदम उठा ले लेकिन तीन तलाक का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला ज़िले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे शादीपुर गांव का है। यहां के निवासी हफीज उर्फ रफीक सऊदी अरब में है और उसनें वहीं से व्हाट्सएप पर पत्नी रूबी को ये मैसेज भेजा। "रूबी तलाक, रूबी तलाक, रूबी तलाक"