रायबरेली। यूपी में रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलेज के निकट किस तरह से दिनदहाड़े बेखौफ दबंग अपनी दबंगई का खेल दिखा रहे हैं वह वीडियो साफ बयां कर रहा है। जिस युवक को दंबग लाठियों से पीट रहे हैं उसी के दोस्तों के साथ उक्त दबंगों ने पहले मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि उस समय युवक ने विरोध किया था उसी रंजिश को लेकर मौका पाते ही दबंगों ने अकेले निहत्थे युवक पर हमला कर दिया।
युवक का नाम वैभव सिंह है। वैभव सिंह के पिता वीरेन्द्र बहादुर सिंह सुल्तानपुर में दरोगा पद पर कहीं तैनात हैं। बताया जा रहा है कि वैभव सिंह पंचशील कॉलेज मे प्रैक्टिकल देने आया था जहां पहले से घात लगाये बऊवा पांडे, अभिषेक तिवारी, अतुल त्रिपाठी, युवराज सिंह समेत अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सूत्रों की मानें तो दबंगई कर रहे युवक किसी सफेदपोश नेताओं के गुर्गे भी बताए जा रहे हैं। हलांकि पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।