¡Sorpréndeme!

ऋषि कपूर की बेटी की बोल्ड तस्वीरें नहीं देखी होगीं आपने- RISHI KAPOOR daughter RIDDHIMA KAPOOR SAHANI

2017-12-28 730 Dailymotion

रणबीर कपूर की बहन का नाम रिद्धिमा कपूर है. . रिद्धिमा रणबीर कपूर की बड़ी बहन हैं. रिद्धिमा कपूर को बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई शौक नहीं था. उनको शुरू से ही ज्वेलरी डिजाइनिंग का शौक रहा और उन्होंने इस फील्ड में ही नाम कमाया. ज्वेलरी डिजाइनिंग उनका शुरू से ही पैशन रहा और वह उसी को फॉलो करती हैं.


जहां कपूर खानदान की अधिकतर बेटियां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं वहीं रिद्धिमा ने इस इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए एक अलग ही करियर ऑप्शन चुना. उन्हें शुरू से ही लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था. हालांकि, खूबसूरती में रिद्धिमा किसी से कम नहीं है. अपनी कजिन बहन करीना और करिश्मा की तरह रिद्धिमा भी बेहद खूबसूरत हैं.