¡Sorpréndeme!

grand son killed his grand father पोते ने दादा पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, इस वजह से दी दर्दनाक मौत

2017-12-22 586 Dailymotion

hapur grand son killed his grand father in uttar pradesh.

मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मतनौरा का है जहां एक पोते ने जमीन की लालच में अपने ही बाबा का कत्ल कर दिया। बता दें की रिश्ते में पोते लगने वाले संजीव ने अपने दादा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उनकी बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोप है की मृतक मलखान के कोई औलाद नहीं थी उनके पास काफी जमींन भी थी। मलखान अपने रिश्तेदारों के घर रहता था। आज सुबह मलखान जब खेतों में शौच के लिए गया हुआ था, तभी उनके पोते ने उनको रास्ते में रोक लिया और उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे मलखान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जाँच करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।