¡Sorpréndeme!

भोली सूरत के जरिए जाल बिछाती थीं ये लड़कियां ,सीधे दिल्ली से होती थी डीलिंग, जानें पूरा मामला

2017-12-21 82 Dailymotion

kannauj two girls caught for doing fraud in uttar pradesh.

कन्नौज जिले भर में इन दिनों भोले-भाले और मासूम चेहरों के पीछे ठगी का जाल बिछाने वाली युवतियां अब पुलिस के चक्कर काट रही हैं। इन चेहरों के पीछे छुपा है ठगी का जाल जिसका मास्टर माइंड दिल्ली की एक निजी कम्पनी है। जिसने यह पूरा रैकेट चलाया है। इस ठगी के जाल में अब तक शहर के अन्दर सैकड़ों युवतियां फंस चुकी हैं। जिनमें कुछ युवतियों ने इस जाल से निकलने के लिए पुलिस की मदद मांगी और अपना रूपया वापस देने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए के लिए इस रैकेट की कुछ युवतियों से बातचीत का सिलसिला शुरू किया तो पुलिस भी इनके जाल में फंस गई और मामले को रफा-दफा कर दिया।