¡Sorpréndeme!

daughter enjoyed on mothers death मां की मौत पर बेटियों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर जमकर ली सेल्फी

2017-12-19 234 Dailymotion

meerut daughter enjoyed on mothers death in uttar pradesh

आमतौर पर जब किसी के घर मे किसी की मौत होती है तो घरवालो का रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है , लेकिन आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमे पूरा परिवार और बेटियां आपने माँ की मौत पर जश्न मना रही है। बता दें कि स्वर्गवासी महिला की आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत पर किसी भी तरह का जश्न ना मनाया जाए और हंसी-खुशी उन्हें विदाई दी जाए। दरअसल हम आपको बता दे ये तश्वीर झूठी नही बल्कि सच है । ये सुनने में भी अटपटा लग रहा होगा । जिस शव यात्रा की हम बात कर रहे है वो 120 साल की बुद्धो नाम की बुजुर्ग महिला है। स्वर्गवासी हुईं बुद्धो देवी का मानना था कि ये तो भगवान के हाथ मे है, जो इस धरती पे आया है उसको एक दिन जान भी है। इसलिए किसी की मौत पर मातम क्यों मनाया जाए। बस अपनी माता की इन्ही बातों को मानते हुए इनके परिवार ने भव्य शव यात्रा के दौरान बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया और खूब सेल्फी ली।