¡Sorpréndeme!

ट्रायल रन के दौरान दीवार में जा घुसी मेट्रो, मोदी को करना था उद्घाटन

2017-12-19 109 Dailymotion

Delhi-Noida metro breaks wall and come out at Kalindi Kunj depot

दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा तक आने वाली यह नई मेट्रो लाइन थी, जिसका उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना था। दिल्ली से नोएडा की तरफ से आने वाली यह मेजेंटा लाइन है, जो फिलहाल ट्रायल बेस पर ही चल रही है।

यह मेट्रो ट्रायल बेस पर थी इसलिए ओटो पायलट पर ट्रैक पर दौड़ाया जा जा रहा था। मेट्रो की यह नई मेजेंटा लाइन जो दिल्ली से नोएडा के बोटानिकल गार्डन स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रैक तैयार भी हो चुका है और इस पर ट्रायल चल रहा है।