A youth immolated by powerfuls in Kanpur rural area in Uttar Pradesh.
कानपुर। यूपी में कानपुर देहात में आज बेखौफ दबंगों की दबंगई इस कदर देखने को मिली। जमीन के विवाद पर युवक को पीटने के बाद केरोसिन का तेल डालकर जिन्दा आग के हवाले कर दिया। दबंग युवक आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गये। आग लगने के बाद युवक दौड़ा-दौड़ा फिरता रहा पर किसी ने उसकी मदद नहीं की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ परिजनों ने जिला अस्पताल से रेफर कराकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका इलाज किया जा रहा है। झुलसा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसमें दबंगों ने शशिकांत शर्मा को केरोसिन डालकर आग लगा दी। मुकदमा लिखकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे जो भी होगा विधिक कार्रवाई की जायेगी।