¡Sorpréndeme!

man killed by his friends for his bike 4 दोस्तों में सिर्फ एक के पास थी मोटरसाइकिल, यही हत्या की वजह

2017-12-15 181 Dailymotion

moradabad man killed by his friends for getting his bike in Uttar pradesh.

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद पुलिस ने अक्तूबर में हुई एक हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। जिले के थाना डिलारी के अंतर्गत रहने वाले वेदपाल के अचानक गायब हो जाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उसी खोजबीन शुरू कर दी गई। कुछ पता नहीं चलने पर गुमशुदगी को अज्ञात के खिलाफ अपहरण में तब्दील कर जांच शुरू कर दी तो पुलिस को तफ्तीश में एक के बाद एक सुराग मिलते गए और पुलिस हत्या आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि वेदपाल की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अभियुक्तों में से 2 अभियुक्तों नितेश और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे फरार अभियुक्त हरीश की तलाश जारी है।