¡Sorpréndeme!

teacher beaten 7 yr old girl in hapur सात साल की बच्ची पर कहर बनकर टूट पड़ा टीचर, कर डाला ये हाल

2017-12-14 227 Dailymotion

teacher beaten 7 yr old girl in hapur in Uttar pradesh

यूपी सरकार जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को समाज से सम्मान दिलवाने का काम कर रही है। वहीं सरकार के शिक्षक बेटियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ का है यहाँ प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षक ने कक्षा दो में पड़ने वाली सात साल की मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी और पिटाई इतनी की के बच्ची के गंभीर चोट आ गई। बच्ची जब अपने घर गई और परिवार ने बच्ची की हालत को देख होश उड़ गए। बच्ची ने आप बीती परिजनों को सुनाई परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा कर पुलिस से शिकायत की, वही परिजनों का आरोप है कि बच्ची क्लास में किताब ठीक से नही पढ़ पाई जिसको लेकर टीचर आग बबूला हो गई और बच्ची की जमकर पिटाई कर दी। जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो अधिकारियों का कहना था कि वो आज बाहर हैं। इस मामले में आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।