¡Sorpréndeme!

दो दर्जन से अधिक गायों से लदे ट्रक को पकड़ा

2017-12-14 0 Dailymotion

मथुरा के थाना शेरगढ़ के गांव पेगांव मार्ग से गाय तस्करों की जमकर पिटाई की और ट्रक में बंधी गायो को आजाद कराया। लेकिन करीब आधा दर्जन गाये ट्रक में ही दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुची जिससे नाराज लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया।

web : http://www.newstimesindia.com
Fb : http://www.facebook.com/ntilive
Twitter : http://www.twitter.com/ntilive