मथुरा के थाना शेरगढ़ के गांव पेगांव मार्ग से गाय तस्करों की जमकर पिटाई की और ट्रक में बंधी गायो को आजाद कराया। लेकिन करीब आधा दर्जन गाये ट्रक में ही दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुची जिससे नाराज लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया।
web : http://www.newstimesindia.com
Fb : http://www.facebook.com/ntilive
Twitter : http://www.twitter.com/ntilive