¡Sorpréndeme!

Ram Setu के अस्तित्व को Scientist ने स्वीकार, Proof के साथ किए दावे

2017-12-13 2 Dailymotion

An American science channel on Tuesday restarted the debate on the Ram Setu, saying that there exists evidence suggesting that the bridge connecting India and Sri Lanka was man-made not natural.Speaking on the much-debated matter of Ram Setu, Union Minister for Law and Justice and Information Technology Ravi Shankar Prasad said nobody should touch Ram Setu.

रामायण काल में बने रामसेतू को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच अमरीकी भूवैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है, जिसमें इसे मानव निर्मित बताया गया है... साथ ही यह भी कहा गया है कि रामसेतू आज भी अस्तित्व में है... दरअसल, अमेरिकी साइंटि्ट ने एक चैनल में इन तथ्यों की पुष्टि की है.. चैनल ने ये दावा किया है की राम सेतु का निर्माण इंसानों द्वारा किया गया है...केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रामसेतु को भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए कहा है कि इसके साथ कभी भी कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए...