¡Sorpréndeme!

अपने पैरों पर खड़े होने के लिए Daughter ने शादी का रिश्ता ठुकराया, पहुंची police station

2017-12-12 25 Dailymotion

Daughter went to police station against marriage in Kannauj



कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक युवती ने गोदभराई की रस्म अदा होने के बाद शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। लेकिन युवती अपनी जिद पर ही अड़ी रही आखिर में एक साल का समय बीत जाने के बाद शादी के लिए युवती राजी हुई जिसके बाद मामला शांत हुआ।

कन्नौज के थाना ठठिया के रहने वाले सियाराम की 23 वर्षीय पुत्री रीमा की शादी गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रहलाद राजपूत के साथ तय हुई। दोनों पक्षों के बीच बात तय होने के बाद याराम की 23 वर्षीय पुत्री रीमा की शादी गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रहलाद राजपूत के साथ तय हुई। दोनों पक्षों के बीच रजामन्दी होने के बाद रीमा की गोद भराई की रस्म भी हो गयी लेकिन उसके बाद लड़की ने शादी से साफ इनकार कर दिया। जब परिजनों ने लड़की पर शादी करने का दबाव बनाया तो लड़की सीधे पुलिस के पास पहुंची और कहा कि मै अभी और पढ़ना चाहती हूं।

मां ने योगी सरकार से गुहार लगाई कि अगर वह उसकी लड़की की पढ़ाई का खर्च उठा सके तो वह अपनी पुत्री को पढ़ाने के लिए राजी हैं। इतना खर्च उसके मां-बाप नही उठा सकते है। पुलिस ने लड़की को परिवार के साथ जाने को कहा और कहा कि लड़की के कहने के अनुसार एक साल तक उसकी शादी नहीं की जाये और शादी के लिए न ही उसपर कोई दबाव बनाया जाये वह खुद बालिग है।