¡Sorpréndeme!

amethi police beaten people badly घंटों चला पुलिस का तांडव, गाड़ियों से उतार-उतारकर लोगों की पीटा

2017-12-07 636 Dailymotion

amethi police beaten people badly in Uttar pradesh for saving gambler

यूपी पुलिस प्रशासन की ओर से मिली तमाम हिदायतों को दरकिनार कर एक बार फिर अपनी बर्बरता की कहानी लिखी है। ये कहानी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार में लगे मेले में जुए के खेल को लेकर उपजे विवाद पर लिखी गई। जिसमें एक युवक की पुलिस पिटाई के बाद तड़पते हुए सामने आए वीडियो से खुलासा हुआ है। इससे नाराज़ लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई है। हालांकि की अमेठी के एसपी ने लाठी चार्ज की बात से इंकार किया है। सनद रहे कि थाना क्षेत्र संग्रामपुर के विशेषरगंज में हर 3 साल पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार को मेले के अंतिम दिन देर शाम जुआ खिलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि मेले में पुलिस ने जुआड़ियों की मदद में लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर लोग उग्र हुए तो जवाब में पुलिस लाठीचार्ज पर उतर आई।