¡Sorpréndeme!

Dead body of a newly Married Girl found hanged विवाहिता का फांसी पर लटकता मिला शव, ससुराल वाले सभी फरार

2017-12-06 7,950 Dailymotion

The dead body hanging on the gallows in Kharagjit Nagar of Mainpuri, got married seven months ago.

मैनपुरी। मैनपुरी के खड़गजीत नगर में विवाहिता का फांसी पर लटकता हुए शव मिला है, सात महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी, मायका पक्ष ने गुंजन की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है, वहीं ससुराल वालों मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने ससुराल पक्ष के 4 नामजदों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गुंजन का शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के खड़गजीत नगर निवासी राहुल की शादी सात महीने पहले दिल्ली में हुई थी।