¡Sorpréndeme!

Bhopal: Businessman ने wife पर नजर के लिए Bedroom से लेकर Bathroom तक लगवाए Camera । वनइंडिया हिंदी

2017-12-05 2 Dailymotion

A big case has emerged from Madhya Pradesh's capital Bhopal. In Bhopal, there is a sensational charge to torture his wife for dowry and then kill a big businessman. However, no written complaint has been filed in this regard, but the matter is being considered as suspicious. The businessman does not exist at the time of his wife's post-Morten but the doubt is turning to him. Please tell us that on Sunday, a case of hanging of businessman's wife in suspicious circumstances was found in Aishbagh area.

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है। भोपाल में एक बड़े कारोबारी पर दहेज के लिए पत्‍नी को प्रताडि़त करने और फिर हत्‍या कर देने का सनसनीखेज आरोप लगा है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन मामला संदिग्‍ध माना जा रहा है। पत्‍नी के पोस्‍टमार्टम के समय कारोबारी का मौजूद नहीं रहना भी उसकी तरफ शक की सूई घुमा रहा है। ।आपको बता दें कि बीते रविवार को ऐशबाग इलाके में कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने का मामला सामने आया था ।