¡Sorpréndeme!

How to Type in Hindi on smartphone? स्मार्टफोन में कैसे लिखें हिंदी?

2017-11-22 697 Dailymotion

स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर घर में होता है, यंग जनरेशन ही नहीं बल्कि घर के बड़े भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हर स्मार्टफोन में इंग्लिश डिफ़ॉल्ट भाषा होती है। लेकिन कई यूज़र्स के लिए इंग्लिश में टाइप करना काफी मुश्किल होता है, कई यूज़र्स को इंग्लिश नहीं आती है। यदि आप भी उन यूज़र्स में से हैं तो आप अपने फोन में अभी टाइप करें Google Indic Keyboard app। इसकी मदद से आपके हिंदी में लिखना बेहद आसान होगा।