¡Sorpréndeme!

महिला पहलवानों ने दिखाए अपने जलवे तो हर कोई रह गया हैरान

2017-11-21 2 Dailymotion

सहारनपुर में एक ओर जहां नगर निकाय का चुनाव माहौल को पूरी तरह से गर्म किए हुए हैं, वहीं सोमवार को चल रही शीत लहर के बीच महिला पहलवानों ने पहलवानी के साथ साथ माडलिंग भी की और ऐसा समां बाधा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया और सर्द लहरों को भूल कर देर तक इन महिला पहलवानों की अदाओं के साथ साथ उनके शरीर शौष्ठव के प्रदर्शन में मुग्ध रहा। महिला वर्ग में स्पोट्र्स फिजिक एंव माॅडल में चंडीगढ की कुमारी निहारिका विजयी रही, जबकि पुरूष वर्ग में दिल्ली के नवीन कश्यप विजयी रहे। बाॅडी बिल्डिंग में यतेंद्र पंवार ने 80 पहलवानों को पछाडते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।