¡Sorpréndeme!

हरी मटर और मूंगदाल के चिल्ले की रेसिपी : घर पर कैसे बनाएं हरी मटर और मूंगदाल के चिल्ले की रेसिपी

2017-11-15 1,363 Dailymotion

हरी मटर और मूंग दाल के चिल्ले की ये रेसिपी नॉर्थ इंडिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध् रेसिपी है। वहां पर इसे पेसारत्तू के नाम से पुकारा जाता है। ये रेसिपी हरे चने और दूसरी कई चीजों से मिलकर बनाई जाती है। हरी मटर और मूंगदाल के चिल्ले में काफी असमानताएं है। इसे आप थोडा तीखा भी कर सकते है। इसमें मिली मूंगदाल में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है जो आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इस वीडियो में देखे कि कैसे आप इस डिश को बना सकते है।