Elections to Gujarat assembly are going to happen soon. Discussion ranges from road to political corridors. In the same sequence, Bihar Chief Minister Nitish Kumar has said that BJP is going to win only in Gujarat. Talking to reporters in Patna, Bihar's Chief Minister Nitish Kumar has said that my thinking is clear that if the country is the Prime Minister of the country, then will the people of that state vote for the other party. Let the results get results.
गुजरात विधानसभा के चुनाव जल्द ही होने जा रहे है। जिसकी चर्चाए सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक फैली हुई है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गुजरात में बीजेपी की ही जीत होने वाली है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मेरी सोच साफ है कि जिस राज्य से देश का प्रधानमंत्री हो, तो क्या उस राज्य के लोग दूसरी पार्टी को वोट देंगे. चुनाव परिणाम आने दीजिए पता चल जाएगा.