¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi ने बताया PM Modi का प्लान , कहा 2030 तक चांद को धरती पर ले आएंगे नरेन्द्र मोदी

2017-10-12 8 Dailymotion

Congress vice president Rahul Gandhi slams PM Modi, he says "PM Modi will give every person in Gujarat a house on the moon in 2028, and in 2030, PM Modi will bring the moon to earth. Watch this video for more details.

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इन दिनों लगातार कटाक्ष कर रहे हैं.राहुल गांधी ऐसा जनसभाओं में भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया को भी माध्यम बना रहे हैं. बुधवार रात राहुल गांधी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए दो तीखे ट्वीट किए.अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, '', ''2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर एक घर देंगे और 2030 में मोदीजी चाँद को धरती पर ले आएंगे. पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये खबर |