पापाजी पीठ दर्द से तड़प रहे होंगे, मुझे उनके पास भेज दो - Honeypreet Worried About Ram Rahim Health
2017-10-08 1 Dailymotion
पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत को जेल में राम रहीम की याद सता रही है. जेल में बंद हनीप्रीत इंसा ने पुलिस अधिकारियों से राम रहीम से मिलने की गुजारिश की है. हनीप्रीत का कहना है कि पापाजी की पीठ और कमर में दर्द होगा. इसलिए उसे उनके पास भेज दिया जाए.