¡Sorpréndeme!

ईशा देओल को अब पहचान नहीं पाओगे...इस वजह से हुई ये हालत-Esha Deol

2017-10-06 126 Dailymotion

अपने दम पर फिल्में हिट करने वाली ईशा देओल को आप पहचान नहीं पाओगे। esha deol,बॉलिवुड की एक्ट्रेस ईशा देओल मां बनने वाली हैं। जी हां हाल ही में वे अपने पति के साथ किसी होटल से बाहर नजर आईं। ईशा अपने पति का Pregnancy, हाथ पकड़े हुए थी। यही नहीं अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए ईशा ने इस तरह की ड्रेस पहनी हुई थी जिससे उनका पेट किसी को ना दिखे। सूत्रों की माने तो दिसंबर तक ईशा मां बन जाएगी। ईशा की शादी 2012 में हुई थी। उनके पति का नाम भरत है जो एक बिजनेसमैन हैं। ​ईशा को देखकर कर तो नहीं लग रहा है कि वे फिर से फिल्मों में काम कर पाएगीं।