¡Sorpréndeme!

UP: कबरई थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली कामयाबी, धरे गये शातिर लुटेरे

2017-09-07 29 Dailymotion

उत्तर प्रदेश जनपद महोबा पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक बंशराज यादव के निर्देशन व क्षैत्तधिकारी नगर जीतेन्द्र कुमार दुवे के पर्यवेक्षण में कबरई थाना पुलिस टीम ने लूट के मुजरिमों को किया गिरप्तार है.

बताया गया है कि पकड़े गये अभियुक्त गण चालाक अपराधी हैं. इन पर इससे पहले बी कई संगीन मामले दर्ज हैं.

महोबा से नितिन नामदेव की रिपोर्ट.