A special CBI court in Panchkula convicted Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim in a 15 year old rape case. The quantum of his sentence would be pronounced.Moments after his conviction violence broke out with his supporters going on the rampage. The police had to resort to lathi charge and firing of tear gas shells to curb the mob
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया है। पंजाब के दो रेलवे स्टेशन को डेरा समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया है।पंचकूला में 5 लोगों की मौत हो गई है।