¡Sorpréndeme!

डार्क स्किन या सांवली त्वचा के फायदे व स्वास्थ्य लाभ जान कर आप हैरान रह जायेंगे

2017-07-22 3 Dailymotion

डार्क स्किन या सांवली त्वचा के फायदे व स्वास्थ्य लाभ जान कर आप हैरान रह जायेंगे | Health benefits of dusky skin | Dark skin health benefits will be surprised to you

नमस्कार दोस्तों हमारे channel - Life Change Desi Nuskhe - Home-remedies में आप का स्वागत है
यहां हम रोजाना आपके स्वास्थ्य और सौन्दर्य की देखभाल से जुड़ा घरेलु उपाय का विडिओ आपके लिए लेकर आते है, दोस्तों आप हमारे channel को सब्सक्राइब जरूर कर लें ताकि हमारा हर लाभकारी विडिओ आप की सेवा में जरुर पहुंचे और आज विडिओ का विषय है की क्या त्वचा का सांवला रंग यानि डार्क स्किन इन्सान को कई रोगों से बचाता है आइये जानते है |

सांवली त्वचा वालों को अक्सर हीनभावना की नजर से देखा जाता है और अगर किसी लड़की का रंग सांवला हो तो उसे जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आती है हर औरत मर्द सभी की यही चाह रहती है की उनकी त्वचा और चेहरे का रंग हमेशा गोरा रहे और वे हमेशा इसे गोरा रखने के लिए कई प्रकार के प्रयत्न करते है, और अपनी मेहनत से कमाए हुवे काफी पैसे इस चक्कर में बर्बाद करते है |

अगर आपकी त्वचा सांवले रंग की है तो उसे गोरा बनाने के चक्कर में बिलकुल भी ना पड़े,और नहीं अपनी डार्क स्किन को लेकर किसी प्रकार की हीनभावना पालें और ना ही सांवली त्वचा को लेकर शर्मिंदा हों, क्यों की सांवली त्वचा होने से आपको कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ मिलते है, और कई प्रकार की बिमारियों से छुटकारा मिलता है, आइये आगे विडिओ में सांवली त्वचा से होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते है |

1. स्किन कैंसर से बचाव होता है :
आपने कई बार गौर किया होगा की गौरी त्वचा वाले बहुत से विदेशियों के शरीर पर बहुत से काले और लाल धब्बे होते है यह एक प्रकार का स्किन कैंसर होता है, मगर सांवली त्वचा वालों को स्किन कैसर का खतरा न के बराबर होता है और ऐसा उनकी त्वचा में मौजुद डार्क पिग्मेंटेशन के कारण होता है जो त्वचा को कैंसर से बचाता है |

2. धुप से बचाव होता है :
गौरी त्वचा वाले धुप से अपना बचाव तरह तरह से करते है मगर सांवली त्वचा वालों को धुप की किरणों से डरने की कोई जरुरत नहीं होती है,और इसका कारण है उनकी त्वचा में मौजुद मेलालिन की ज्यादा मात्रा जो सूरज की हानिकारक किरणें अल्ट्रा वायलेट से त्वचा का बचाव करती है इसलिए सांवली त्वचा वालों को धुप से कोई नुकशान नहीं होता है |

3. नर्वस सिस्टम का बचाव :
सांवले रंग वालों की त्वचा में मौजुद मेलालिन उनके नर्वस सिस्टम को प्रोटेक्ट करने में सहायक होता है, क्यों की त्वचा में मौजुद मेलालिन सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुँचाने वाले खतरनाक पेरासाईट से बचाव में सहायक होता है |

4. चेहरे और त्वचा को हमेशा जवां रखे :
आपको शायद ये पता नहीं है की गौरी त्वचा वालों से सांवली त्वचा वालों की त्वचा और चेहरे का यंग लुक ज्यादा उम्र तक रहता है और इसका कारण भी सांवली त्वचा में मौजुद मेलालिन ही है जो त्वचा को काफी उम्र हो जाने पर भी त्वचा और चेहरे को झुर्रियों से बचा कर रखता है |

5. इम्युनिटी मजबूत करे :
सांवली त्वचा वाले लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार, जैसी बीमारियां जल्दी से अपने चपेटे में नहीं ले पाती है, और इसका कारण भी उनकी त्वचा में मेलालिन ही है जिसके कारण सांवली त्वचा वालों में रोग प्रतिरोधक छमता ज्यादा होती है और बिमारियों से उनका बचाव होता है