¡Sorpréndeme!

अडूसा के 5 औषधिय गुण

2017-07-21 36 Dailymotion

अडूसा एक झाड़ीदार पौधा है जो पूरे भारत में आसानी से मिल जाते हैं. इस पौधे में तेज गंध होती है. आयुर्वेद के मुताबिक आडूसा कड़वा और कसैला होता है लेकिन ठंडे प्रकृति का होता है. इस औषधि को सांस के रोगों में (breathing problem), मूत्र विकार( urine infection), दिल के रोगों में (Heart problems), दस्त (Diarrhea) और तव्चा से जुड़े रोग (skin infection) के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है.