A large number of soldiers are going to retire from the largest Chinese army in the world. The official Chinese newspaper himself confirmed this. The number of China's soldiers is likely to be less than 10 lakhs. This will be the biggest cutting in the history of the Chinese army.
दुनिया की सबसे बड़ी चीनी सेना से बड़ी संख्या में सैनिकों की छटनी होने जा रही है। जीहां खुद चीन के अधिकारिक अखबार ने इस बात की पुष्टि की है। चीन के सैनिकों की संख्या 10 लाख से भी कम हो जाने की संभावना है। चीनी सेना के इतिहास में यह सबसे बड़ी छटनी होगी।