सपना चौधरी एक ऐसा नाम है जिन्हे किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है. सपना जहाँ भी जाती है वहाँ लोगों का हुज़ूम टूट पड़ता है सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी चहेती कलाकार को पलभर को देखने के लिए. उनकी दीवानगी का आलम यह है कि हरियाणा के हर घर में सपना के गाने ज़रूर बजते हैं.
For more visit : https://www.desikhabri.com/sapna-chaudhary-latest-dance-video-2017