¡Sorpréndeme!

गारंटी है हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाओगे#Laughter at fullest

2017-06-30 12 Dailymotion

आशु कवि डा. गजराज कौशिक जी द्वारा बहुत ही सुंदर पंक्तियां जो ना केवल आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी बल्कि किसानों की समस्या से लेकर बेचारे पति और नेताओं से लेकर हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस पर एक चुटकी। कविता में प्रयोग बोले गए शब्द किसी की भावना को ढेस पहुंचाने के लिए नही है लेकिन कविताओं के माध्यम से गंभीर विषायों पर चर्चा करना जरूरी है। आज के तनाव भरे दौर में जरा हटके इस कविता का आनंद लें और अपने जीवन को आनंदमयी बनाएं।