¡Sorpréndeme!

सुबह उठ कर सबसे पहले करे यह काम, दिन होगा अच्छा

2017-06-09 4 Dailymotion

COMMENTS


शास्त्रों के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा आए तो सुख एवं समृद्धि का वास होता है। लेकिन इसके विपरीत नकारात्मक ऊर्जा जीवन में उदासी एवं बदहाली लाती है। हम लोग सुबह उठकर हमेशा यही सोचते है कि ऐसा क्या देखें कि हमारा दिन अच्छा जाए। इसके लिए कई तरह के धर्म-कर्म करते है। हम मानते है सुबह किसी ऐसे का चेहरा न देखें जो हमारें लिए अशुभ न हो जिसके लिए हम कोशिश करते है कि आंख खुलते ही कोई अच्छी चीज दिखें ताकि हमारा पूरा दिन अच्छा जाए।