Indian cricket team’s captain Virat Kohli addressed the media on Thursday after reaching England for the ICC Champions Trophy. During his address, Kohli said the team has no time to focus on security issues and added that he hasn’t seen anything disturbing on the streets either post the Manchester attack. “Don’t think as a squad you’ve time to focus on that; you understand that you are here for the tournament,”
चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए . हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूदा सुरक्षा इंतजामों से खुश है. विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैनचेस्टर में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के बावजूद टीम इंडिया यहां सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और टीम के सभी खिलाड़ी यहां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.