¡Sorpréndeme!

एक लड़की ने थाने में घुसकर की पुलिस वालों की पिटाई और…फिर जो हुआ उसे देख सब हैरानNutty

2017-05-19 56 Dailymotion

Video: एक लड़की ने थाने में घुसकर की पुलिस वालों की पिटाई और…फिर जो हुआ उसे देख सब हैरान
Nutty Feed


...
हमारे देश में अक्सर यह सुनने और देखने को मिलता था कि पुलिस जनता पर कई बार अत्याचार करती थी. आये दिन मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आती रहती हैं जिनसे पता चलता है कि पुलिस ने लोगो पर अत्याचार किया, या फिर उन्हें बिना किसी कारण के प्रताड़ित किया हो. कई बार सोशल मीडिया पर लोग पुलिस का उनके कामो को लेकर विरोध करते हुए भी नज़र आते हैं.
कई बार हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं जिनमें पुलिस किसी आम इंसान पर अत्याचार कर रही होती है. लेकिन इस बार जो वीडियो हमारे सामने आया है वह इसके ठीक विपरीत है. इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जो कि आम तौर पर देखने को नहीं मिलता.
इस वीडियो में एक लडकी पुलिस स्टेशन में घुसकर हंगामा करती नज़र आ रही है और चीखती चिल्लाती दिखाई देती है. वह एक पुलिस वाले पर बुरी तरह भड़की हुई नज़र आती है और उसे उल्टा सीधा भी कहती है. यहाँ तक कि यह लडकी पुलिस वालों पर हमला भी कर देती है और उनको अपशब्द कहते हुए उनसे बुरी तरह उलझ जाती है.

वीडियो को देखकर यह स्पष्ट होता है कि लडकी ने काफी अधिक मात्रा में नशा कर रखा है और इसी नशे के कारण वो ऐसा कर रही है. वीडियो में लडकी पुलिस वालों पर भड़की हुई नज़र आती है और उसका रवैया काफी आक्रामक जान पड़ता है.
यह खबर और वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है और इसमें नज़र आ रही लाल कपड़ों वाली लड़की बहुत ज्यादा नशे में होने के कारण पुलिस से उलझी जान पड़ती है. यह लडकी कई पुलिस वालों को उल्टा सीधा बोलती है और उनपर हमला कर देती है, पुलिस वाले सम्मान की वज़ह से उससे कुछ नहीं कह रहे और चुपचाप सबकुछ सहन करते दिखाई देते हैं.