¡Sorpréndeme!

यहां पती कि कमी पुरी कि जाती है गैर मर्द को गले लगाके Alon Ledy

2017-04-12 3 Dailymotion

आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों के पास दूसरों के लिए टाइम ही नहीं होता है...और इसी का रिजल्ट है अकेलापन...लेकिन इस अकेलेपन को दूर करने लिए न्यूयॉर्क सिटी में एक तरीका निकाला गया है जिसमें लोग प्रोफेशनल्स को गले लगाने के पैसे देते हैं और वो उन्हें गले से लगाकर अकेलापन दूर करने में मदद करते हैं..बता दें कि जनरली ये सर्विस मैरिड वुमन्स में ज्यादा पॉपुलर है...जी हां अब एक्ट्रेस Saskia Fredericks को ही ले लीजिए वो अनजान लोगों को गले लगाने के लिए घंटो के हिसाब से पैसे देती हैं...क्योंकि उनके हसबैंड उनसे जॉब की वजह से कई महीनों तक नहीं मिल पाते हैं...ऐसे में Saskia महीने में दो बाद प्रोफेशनल cuddler को बुलाती हैं...इतना ही नहीं इस बात से उनके हसबैंड Arthur को भी कोई दिक्कत नहीं है...

News Credit : Dainik Bhaskar

WATCH ,ENJOY ,LIKE SHARE,COMMENT & SUBSCRIBE