¡Sorpréndeme!

भगत सिंह / Bhagat singh (BIOGRAPHY)

2017-04-05 2 Dailymotion

भगत सिंह का जन्म लायलपुर के बावली गाँव, लाहौर, पंजाब (अब पाकिस्तान में) 28 सितंबर 1907 ई. को हुआ..

उनकी माता जी का नाम विद्यावती कौर

उनके पूज्य पिता जी सरदार किशन सिंह जी थे

जिस दिन भगतसिंह पैदा हुए ,उनके पिता सरदार किशन सिंह,और उनके दो चाचा 'अजीतसिंह' तथा 'स्वर्णसिंह' अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ होने के कारण जेल में बन्द थे। उसी दिन उनके पिता एवं चाचाओ को जेल से रिहा किया गया।

इसी कारण भगतसिंह की दादी जी ने बच्चे का नाम 'भागां वाला' (अच्छे भाग्य वाला) रखा। बाद में उन्हें 'भगतसिंह' कहा जाने लगा। वे 14 साल के ही पंजाब की क्रान्तिकारी संस्थाओं में काम करने लगे थे। डी.ए.वी. स्कूल से उन्होंने नवीं की परीक्षा पास की।

उस समय भगत सिंह करीब बारह साल के थे जब 13 अप्रैल 1919 में जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही भगत सिंह अपने स्कूल से 20km पैदल चलकर जलियाँवाला बाग पहुँच गये। देश पर मर-मिटने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दी तथा खून से भीगी मिट्टी को उन्होंने एक बोतल में रख लिया, जिससे हमेशा यह याद रहे कि उन्हें अपने देश और देशवासियों के अपमान का बदला लेना है.......