¡Sorpréndeme!

हनुमान चालीसा की ये पांच चोपाई पढ़ें- गरीबी, भय,रोग,कष्ट हो जाएंगे दूर

2017-03-12 7 Dailymotion

रात को सोने से पहले जपे हनुमान चालीसा की ये पांच चोपाई गरीबी, भय, कष्ट हो जाएंगे दूर
दोस्तों देखो youtube मे आपका फिर से स्वागत है।
आज मैं आपको कुछ धर्म की बात बताने जा रही हूँ ,
जिससे आपके जीवन मे खुशियां आ जायेंगी।
भारतीय संस्कृति में धार्मिक ग्रंथो का महत्व है।
इन ग्रंथों के पाठ से जीवन के दुःख दूर होते हैं
और दरिद्रता जाती है।
लेकिन, अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो यकीनन आप पर कभी किसी भी प्रकार की कोई विपत्ति नहीं आएगी।

मंगलवार और शनिवार को जो भक्त हनुमान चालीसा पाठ की इन पांच चौपाइयों का जाप करते हैं तो उनके जीवन में खुशियां आ जाती हैं।
इतना तो आप कर ही सकते हैं

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।

इस चौपाइ के पाठ का लाभ यह है कि,
इस चौपाई को बढ़ने से भय नहीं सताता।
जो व्यक्ति इस चौपाई को सुबह-शाम 108 बार जाप करेगा तो उसको किसी भी तरह का भय नहीं सताएगा।
दूसरी चौपाइ,
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।

इस चौपाइ का लाभ यह है कि,
इस चौपाइ को पढ़ने वाला व्यक्ति कभी किसी बिमारी की गिरफ्त में नहीं आएगा।
मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर, इसका पाठ करें।
तीसरी चौपाइ,
अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।

तीसरी चौपाइ का लाभ यह है कि,
यह चौपाइ व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति देता है।
चौथी चौपाइ,
विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।

चौथी चौपाइ का लाभ यह है कि,
इस चौपाइ को पढ़ने से विद्या और धन की प्राप्ति होती है। इन पंक्तियों के जप से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है।
पांचवीं चौपाइ,
भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचन्द्र जी के काज संवारे।
पांचवी चौपाइ का लाभ यह है कि
इस चौपाइ को पढ़ने से रुके हुए काम पूरे होते हैं। रास्ते में आई रुकावटें दूर होते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=dh7Gn-xMb1M&t=48s
tags used
हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, हनुमान चालीसा का पाठ, hanuman chalisa pooja vidhi in hindi, totke, hanumaan chalisa, राम, educational video, हनुमान जी की पूजा, dhan varsha, धन वर्षा, hanumaan bhajan, असली प्रेक्टिकल टोटके, han, hanuman chalisa chopai hindi, hanuman chaupai hindi, hanuman chalisa chaupai hindi mp3, hanuman ji ki chopai, hanuman chaupai hindi mp3, hanuman ji ki chopaiyan,
आज रात को सोने से पहले जरूर पढ़ें हनुमान की ये गुप्त चौपाई-YOUTUBE, होगी धन की बरसात आपके घर-YOUTUBE
BEZUBAAN, RASHMI SINGH, raat ko sone se pehle hanuman chopai, चमत्कारी चौपाई, रात को सोने से पहले जरुर पढ़े, हनुमान जी की ये चौपाई, हनुमान चालीसा, चमत्कारी समाधान, हनुमान चलीसा पढ़ने के फायदे, हनुमान चालीसा के नियम, मंगलवार की पूजा, मंगलवार के टोटके, चौपाई, CHOPAI, हनुमान चालीसा की चौपाई से चमत्कार, हनुमान चालीसा की सिद्धि, हनुमान चालीसा पाठ विधि, हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान चालीसा के उपाय, हनुमान चालीसा अर्थ, हनुमान चालीसा के फायदे, हनुमान चालीसा प्रयोग
आज रात को सोने से पहले जरूर पढ़ें हनुमान की ये गुप्त चौपाई-