¡Sorpréndeme!

पुलवामा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पिस्टल और ग्रेनेड बरामद

2017-02-03 257 Dailymotion

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी रईस मोहम्मद ने मीडिया को बताया कि इस आतंकी का नाम मंजूर अहमद है और उसके पास से एक पिस्तौल, मैग्जीन और दो हथगोले बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के लास्सिपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और 55 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने यह अभियान शुरू किया। लास्सिपोरा गांव में जिस समय अभियान चलाया जा रहा था, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। उसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां दागी।