¡Sorpréndeme!

कालेधन पर फिर प्रहार, अब स्वच्छ धन अभियान

2017-01-31 170 Dailymotion

कालेधन को पकड़ने के लिए सरकार ने अब स्वच्छ धन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसे 18 लाख लोगों के नाम निकाले गए हैं जिनकी आमदनी और उनके खातों में जमा रकम मेल नहीं खाती है। अब इन सभी लोगों को 10 दिन में अपनी सफाई टैक्स विभाग को देनी होगी। सरकार ने नोटबंदी पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन सॉफ्टवेयर बनाया है और इस सॉफ्टवेयर का नाम स्वच्छ धन अभियान रखा गया है। सीबीडीटी ने स्वच्छ धन अभियान सॉफ्टवेयर बनाया है। इस सॉफ्टवेयर में 18 लाख टैक्स भरने वालों का नाम शामिल हैं और इनके खातों में गड़बड़ी पाई गई है। इन खातों में जमा रकम उनके प्रोफाइल से मेल नहीं खाते हैं। खातों में जमा रकम और आय में भारी अंतर देखने को मिला है।