¡Sorpréndeme!

संसद में आज से दो नई परंपराएं शुरू होंगी

2017-01-31 139 Dailymotion

संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र का आगाज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगा। प्रणब मुखर्जी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में कई नई परंपराओं की शुरुआत हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि जनता के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि तमाम दलों से बात हुई है और जनहित के मुद्दों पर सहमति बनाकर चर्चा कराने की कोशिश की जाएगी।