¡Sorpréndeme!

मिग-21 पर सवार हुए एयर चीफ मार्शल धनोवा

2017-01-13 131 Dailymotion

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने गुरुवार को लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाया। पाकिस्तान से सटी सीमा का जायजा लेने आए धनोआ ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती उत्तरलाई एयर बेस से इस विमान को अकेले उड़ाकर यह साबित किया कि अभी भी इस विमान में काफी दम है। एयर फोर्स में अपने 37 वर्ष के लंबे कार्यकाल के दौरान एयर चीफ लंबे समय तक मिग-21 को उड़ा चुके हैं। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने इसी तरह से विमान से कई उड़ान भरकर दुश्मन के ठिकानों पर लगातार हमला बोला था।