¡Sorpréndeme!

बेजुबानों को समर्पित है सुलक्ष्मी दास गुप्ता का जीवन

2017-01-10 54 Dailymotion

खुशकिस्मत हैं वो लोग जिनकी जिंदगी में बेजुबान जानवर दोस्त हैं। लेकिन ये बात उनका दिल तोड़ने के लिए काफी है कि पूरी दुनिया में करोड़ों ऐसे बेजुबान जानवर हैं जो बेघर हैं और न ही इन्हें कोई खाना देने वाला है। पर दिल्ली में तकरीबन 550 ऐसे स्ट्रीट डॉग्स हैं जिन्हें एक अन्नपूर्णां मिल गई है। सुलक्ष्मी दास गुप्ता..जी हां साठ साल की सुलक्ष्मी ने सड़कों पर भूखे स्ट्रीट डॉग्स का पेट भरने का जिम्मा उठाया है और इस काम में उनके पति भी उनकी पूरी मदद करते हैं। देखिए जागरण संवाददाता सोनू सिंह की ये विशेष रिपोर्ट..