¡Sorpréndeme!

सपा को वोट न दें, इससे बीजेपी को होगा फायदा: मायावती

2017-01-08 1 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के अंदर मचा कलह आज आं चर्चा का विषय बन गया है, चाचा-भतीजे और बाप-बेटे की आपसी लड़ाई में ये तय करना मुश्किल है कि आखिर साईकिल का सवार होगा कौन। लेकिन इससे विपक्षी पार्टियों को बोलने का एक अच्छा खासा मौका मिल गया है। आज हर पार्टी सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर तंज कर कस रही है और भरसक आलोचना कर रही है। इसी क्रम में आज BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में PC कर मीडिया से रूबरू होते हुए SP पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें, इससे बीजेपी को फायदा होगा।