¡Sorpréndeme!

लखनऊ: रईसजादों की रफ्तार से रैनबसेरा में कोहराम

2017-01-08 368 Dailymotion

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नशे में धुत रईशजादों से भरी कार बीती रात करीब डेढ़ बजे एक रैन बसेरे में घुस गई, जिसमे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा लखनऊ शहर के बहुखंडी मंत्री आवास के सामने बने रैन बसेरे में हुआ। आठ लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जिसमें चार की हालत काफी गंभीर है। पकड़े गए युवकों में एक पूर्व विधायक तो एक उद्योगपति बेटा है।