¡Sorpréndeme!

गोड्डा जिले में खदान धंसी, सात मजदूरों की मौत

2016-12-30 251 Dailymotion

झारखंड के गोड्डा जिले के ECL की राजमहल कोल परियोजना की ललमटिया में खदान धंस गया। गुरुवार रात आठ बजे खदान धंसने से 35 से 40 लोग 300 फीट खाई में दब गए। आशंक़ा जतायी जा रही है कि इस दुर्घटना में खदान में फंसे लोगों की मौत हो गयी होगी। आइए विस्तार से बताते हैं पूरी घटना के बारे में....