¡Sorpréndeme!

फिल्म 'दंगल' से 'एंग्री' हुए गीता के रियल कोच

2016-12-29 1 Dailymotion

आमिर खान की फिल्म दंगल रोज सफलता के डंके बजा रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद चार दिनों में ही 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। इसमें देश और विदेश दोनों का कारोबार शामिल है। यह फिल्म रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में एक सीक्वंस है कि गीता जब फाइनल खेलने जा रही होती हैं तो उनके कोच ने साजिश रचकर उनके पिता महावीर फोगाट को एक कमरे में बंद करा दिया। लेकिन गीता फोगाट के रियल लाइफ कोच प्यारा राम सोंढी इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए यह सब डाल दिया गया लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।