¡Sorpréndeme!

नमाज के लिए छुट्टी के फैसले पर हंगामा, बैकफुट पर रावत सरकार

2016-12-19 140 Dailymotion

उत्तराखंड कैबिनेट की ओर से कर्मचारियों को जुमे की नमाज के लिए 90 मिनट की छुट्टी देने के फैसले पर भाजपा ने हरीश रावत सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है. चौतरफा हमले का अंजाम यह हुआ कि 48 घंटे के अंदर ही सरकार सकते में आ गई. सफाई देने के लिए सीएम के मीडिया सलाहकार आगे आये.आनन-फानन में कहा गया कि सभी धर्मों के कर्मचारियों को पूजा-अर्चना के लिए अल्प अवकाश मिलेगा, लेकिन आनन-फानन में लिये गए इस फैसले पर सवाल खड़ा हो गया है. रावत सरकार के इस फैसले पर देहरादून से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा है।