¡Sorpréndeme!

छगन भुजबल को दोहरा झटका, HC में याचिका रद्द, अस्पताल ने खोली पोल

2016-12-14 48 Dailymotion

महाराष्ट्र सदन घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल को आज दोहरा झटका लगा। एक तरफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, दूसरी तरफ अस्पताल की रिपोर्ट से साफ हो गया कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। छगन भुजबल ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन पर कोई मामला नहीं बनता और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध है। लेकिन कोर्ट ने उनकी ये दलील खारिज कर दी। वहीं इस मामले में याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भुजबल की याचिका ही गलत थी। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। ईमानदारी की एक बार फिर जीत हुई है और मैं बहुत खुश हूं।