¡Sorpréndeme!

चेन्नई पहुंचा चक्रवाती तूफान वरदा

2016-12-12 135 Dailymotion

चक्रवाती तूफान वरदा चेन्नई के तट से टकरा गया है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण पेड़ उखड़ गए हैं. संभावना जताई गई है कि 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाए चलेंगी. तट से टकराने के बावजूद तूफान कमजोर नहीं होगा। तूफान के चलते कई इलाकों की बिजली को बंद कर दिया गया है, ताकि अनहोनी से बचा जा सके. तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकाला गया है. अगले 2 घंटे भारी बारिश की संभावना के चलते लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. चेन्नई से 25 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 उड़ानें लेट हैं।