¡Sorpréndeme!

हर आतंकी को एक करोड़ देता है पाकिस्तान, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-12-12 237 Dailymotion

पाक अधिकृत कश्मीर स्थित जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने सोमवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज किया है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है। इंकलाबी ने कहा कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है। इंकलाबी ने एक जनसभा में कहा, 'आप (पाकिस्तान) किराए पर हत्यारे रख रहे हैं, आप उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार कराते हैं।